मंत्री पंवार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

06 जुलाई, 2025 राजगढ़ मप्र.
ब्यावरा। रविवार को ब्यावरा और सुठालिया कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक और प्रख्यात विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री पंवार ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी के चरणों में नमन करता हूँ, वे एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए किए गए उनके प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें विशेष जोर दिया। मंत्री पंवार ने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने शिक्षा, उद्योग और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके विचारों और योगदान को भी रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में ब्यावरा मंडल और सुठालिया मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री पंवार ने जयंती के अवसर पर किया पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद अभियान ‘एक_पेड़_माँ_के_नाम 2.0’ के अंतर्गत और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर ब्यावरा के वार्ड क्र. 06 और सुठालिया के बृजधाम के उद्यान में पौधरोपण किया और सभी से कहा कि यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, मातृत्व के प्रति संवेदना और सम्मान का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील है करते हुए कहा कि इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक पौधा ज़रूर लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला महामंत्री अमित शर्मा, भाजपा जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राम भील, इंदर सिंह लववंशी ,भाजपा ब्यावरा मंडल अध्यक्ष राजू यादव , सुठालिया मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सौंधीया, महेश पालीवाल,मंडल महामंत्री दीपक सामरे, राधे दांगी,पार्षद विष्णु साहू, गोपाल जाटव , पूर्व मंडल अध्यक्ष पदम् लोधी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरराज लोधी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिरराज लववंशी , ओमप्रकाश पालीवाल, कामेश नामदेव, मोंटी अग्रवाल, गौतम शर्मा,बनवारी पुष्पद ,बनवारी कुशवाह ,अशोक सेन,हरिओम दागी , भारत मोगिया रामगोपाल मीना,संदीप अहिरवार, कमल कुशवाह, जेएल मरोठिया सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।