श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन क़ो उमड़ी भक्तों की भीड़

ब्यावरा। शहर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन ने बाबा का विशेष श्रृंगार पीतांबरी फूलों से किया। मंदिर परिसर को इस अवसर पर सजाया गया।
सुबह की आरती से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। दोपहर और संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या रही। शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों और जिले भर से लोग दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान लगभग 50 हजार भक्तों ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के पावन दर्शन किए।
उत्साह से झूमे बाबा के भक्त
निशान यात्रा के दौरान कई भक्त उत्साह से झूमते हुए बाबा के दरबार में पहुंचे। इस मंदिर में प्रत्येक एकादशी को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर योगनिद्रा में चले जाते हैं। यह अवधि कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलती है। इस चार महीने की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन कमल से भगवान विष्णु की पूजा, उपवास और रात्रि जागरण करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन के पुण्य का हिसाब ब्रह्मा जी भी नहीं लगा सकते।
युवाओं ने की जल सेवा
मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों ने जहां आस्था और भक्ति के साथ बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन किए वहीं युवाओं ने भक्तों के लिए जल सेवा का प्रबंध भी किया। मंदिर परिसर में कतारबद्ध होकर भक्तों ने दर्शन किए।अधिक भीड़ होने के हाइवे के यातायात को डायवर्ट किया गया। मंदिर प्रबंध ने भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए।
चतुर्मास का हुआ प्रारंभ
इस दिन से चतुर्मास की शुरुआत होती है, यानी 4 महीने के लिए भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते जैसे विवाह, गृहप्रवेश आदि। देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक मांगलिक कार्य बंद रहते हैं।