फोटो मृतक संतोष मेवाड़े

मध्य प्रदेश क़े राजगढ़ (ब्यावरा) क़े सुठालिया नगऱ वार्ड क्रमांक 15 निवासी पूर्व पार्षद कैलाश मेवाडे़ के 40 वर्षीय पुत्र संतोष मेवाडे़ की डेंगू बुखार से शनिवार रात भोपाल एम्स में हुई मौत से नगरवासी दहशत में हैं। संतोष मेवाडे़  के साथ ही वार्ड क्रमांक 13-15 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक पर बैठने वाले 15 वर्षीय अंशु-मनोज वर्मा और बल्लु सासने के 19 वर्षीय पुत्र को भी डेंगू के लक्षण पाए गए है, जिनका इलाज ब्यावरा में चल रहा हैं, जिनके परिजनों ने बताया कि पपीते के पत्तों का पानी उबालकर देने और कीबी फल खिलाने से गिरते प्लेटनेट में सुधार हुआ है, लेकिन डेंगू की सावधानी से जिम्मेदार बेखबर हैं, क्योंकि नगर में गंदगी का अंबार हैं, जो डेंगू जैसी घातक बीमारियां फैहाने में सहायक सिद्व हो रही हैं। वहीं सुठालिया अस्पताल के हाल बेहाल हैं। नाम के पदस्थ 4 चिकित्सकों में से एकाद ही मौजूद रहते हैं, जबकि बीएमओ तो महीनों से नहीं आए हैं। नगर के परलापुरा सहित नगर के अधिकांश घरों में मच्छरों के कारण वायरल फैल रहा है। नगर परिषद की उदासीन है, नालियों में छिड़काव नहीं हो रहा और साफ-सफाई भी समय पर नहीं हो रही हैं। अनेक स्थानों पर पानीं जमा है। इसी कारण वायरल डेंगू मलेरिया टाईफाइड फैल रहा है। शासकीय अस्पताल में 300 से अधिक मरीज़ रोज ईलाज के लिए आ रहे हैं, किंतु चार डाक्टर पदस्थ हैं, मिलते एक ही है। बीएमओ तो पद संभालने के बाद 9 माह से मुख्यालय पर नज़र नहीं आए। समय रहते जिम्मेंदारां ने ध्यान नहीं दिया तो नगर सहित क्षेत्र की स्थिति काफी खराब हो सकती है...? स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मृतक के घर पहुंची।

*कीचड़नुमा गंदगी में चूरी नहीं डाल पाई नपा*
सब्जी बाजार में कीचड़नुमा गंदगी फैली हुई है। एसडीएम, तहसीलदार नगर पंचायत को निर्देश दे चुकें है। सीएमओ सहित तहसीदार सब्जी मण्डी का भ्रमण कर चुकें हैं। मीडिया भी समय समय पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा चुका हैं, लेकिन आज तक यहां नगर पंचायत मेन मार्केट में स्थित सब्ज़ी बाजार के कीचड़ से निजात दिलाने चार ट्राली चूरी नही डलवा पाई हैं।