ब्यावरा मण्डी सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश जिला उपार्जन समिति की बैठक अयोजित
राजगढ़। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेर्क्ट्रेट सभागार में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सोयाबीन उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण व खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। प्रबंधक वेयरहाउस से खरीदी केन्द्रों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सोयाबीन खरीदी केन्द्रों एवं स्थान का चयन के पूर्व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर केन्द्रों का निर्धारण करे। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि बड़े काश्तकारों का सोयाबीन सत्यापन नोडल अधिकारी घर-घर जाकर करे। कलेक्टर ने सभी मण्डी सचिवों को निर्देशित किया कि मण्डी स्तर पर सोयाबीन की खरीदी व्यापारियों की जानकारी और कहां-कहां किस-किस वेयरहाउस में भण्डारित है, उसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रतिदिन देंगे। सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मण्डी सचिव से प्राप्त सोयाबीन की जानकारी पटवारियों से सत्यापन कराते हुए निकासी की अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लें। मण्डी सचिव ब्यावरा ने मण्डी स्तर पर खरीदी की गई सोयाबीन की जानकारी प्रति सोमवार नहीं देने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। सभी समितियां एवं वेयरहाउस से नापतोल का प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सालिग्राम वेयर हाउस हिनोतिया नरसिंहगढ़, शिवाय वेयर हाउस ढाबला नरसिंहगढ़, इण्डियन वेयर हाउस, कांकरिया कुरावर, कुशल गुरू वेयर हाउस छोटा बेरासिया नरसिंहगढ़, भंडारी तौलकांटा नरसिंहगढ़, श्रीकृष्णा गांधी वेयर हाउस कांसोरकला ब्यावरा, गुरूकृपा वेयर हाउस सोयत रोड माचलपुर, जीरापुर, आरके वेयर हाउस ब्यावरा-राजगढ़ एवं कलालपुरा, चित्रांश वेयर हाउस ब्यावरा कटारियाखेडी, अर्थव वेयरहाउस ग्राम मुण्डला मऊ सारंगपुर, श्री राम लॉजिस्टिक जामी मलावर ब्यावरा उक्त वेयरहाउस संचालकों द्वारा यदि 02 दिवस में खरीदी के लिए उपयोग में लाये जा रहे धर्मकांटों का सत्यापन कराया जाकर नापतौल प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता है, तो उन्हें खरीदी केन्द्र नहीं बनाए जाने के निर्देश दिए गए।