एक दिवसीय रोजगार उन्मुखीय कार्यशाला का आयोजित
राजगढ़। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एवं एसबीआई लाईफ ब्यावरा शाखा द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्यावरा एसबीआई शाखा प्रबंधक गुरुप्रसाद यादव एवं यूनिट मैनेजर रवि सोनी ने छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। साथ ही प्लेसमेंट के लिए रिज्यूम लेकर इंटरव्यू आयोजित किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. गुप्ता ने छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन कर मोटिवेट किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन करियर मार्गदर्शन डॉ.गोविंद नागर ने किया। इस अवसर पर एसबीआई लाईफ के विकास अधिकारी के 06 पदो के लिए विभिन्न संकाय के 50 से अधिक छात्रों ने उत्साह पूर्वक इंटरव्यू दिए एवं 29 छात्रों ने अपने रिज्यूम जमा किए। पहले चरण की इंटरव्यू महाविद्यालय में ही आयोजित किया गया। इंटरव्यू में चयनित छात्रों का द्वितीय चरण का इंटरव्यू ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा।