कठिन परिश्रम व लगन से एमपीपीएससी की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया सब डिवीजन ऑफिसर का पद
सुरेश शर्मा Editor-in-chief
ब्यावरा। पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कोरे नहीं हुआ करते, इस कहावत को चरितार्थ किया है लेखराज नागर ने। ब्यावरा से 10 किलोमीटर दूर पीपलहेला गांव निवासी लेखराज नागर ने मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अभियंता(AE) जिसे उपविभागीय अधिकारी(SDO) भी कहते है का पद हासिल किया है। वर्तमान में लेखराज मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल में सहायक अभियंता के पद पर उज्जैन वृत्त में नियुक्त किये गए है। जिसमे उज्जैन संभाग के 7 जिले आते हैं Assistant Engineer ( Sub Divisional Officer) एक राजपत्रित अधिकारी होता है। इससे पूर्व लेखराज भारत सरकार के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड(SJVNL) जो कि ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत एक पावर जनरेटिंग कंपनी है में कार्यरत थे। लेखराज का SJVNL में चयन GATE परीक्षा के माध्यम से हुआ था।
लेखराज ने अपनी आरंभिक शिक्षा गांव के शासकीय स्कूल से की है, वह बचपन से ही काफी मेहनती व होनहार छात्रा रहे है।कक्षा 10 वी में उन्होंने विवेकानंद विद्या विहार स्कूल में दाखिला लिया एवं अपनी कठिन मेहनत के दम पर 94% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वी में भी उन्होंने अपनी कठिन मेहनत जारी रखी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से 91.40% अंक हासिल कर संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया। 12 वी के बाद लेखराज ने अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला के लिये मेहनत की व JEE MAINS जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में 20 लाख छात्रों में अव्वल रैंक लाकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भोपाल जिसे MANIT के नाम से भी जानते है में विद्युत अभियांत्रिकी में दाखिला लिया।
लेखराज के पिता प्रेमनारायण नागर एवं माता संतोष नागर किसान है एवं उनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने क़े बावजूद उन्होंने अपने इंजीनियरिंग क्षेत्र की कई सारी परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। लेखराज ने अपनी पुरानी नौकरी में रहते हुए अपनी मेहनत जारी रखी।लेखराज का UPPSC पॉलीटेक्निक लेक्चरर के पद पर भी चयन हुआ था, नौकरी के साथ पढ़ाई करना कठिन होता है फिर भी लेखराज ने अपनी लगन से MPPSC की राज्य अभियांत्रिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करके सहायक अभियंता ( उप विभागीय अधिकारी) का पद हासिल किया है। लेखराज ने अपनी कामयाबी का श्रेय ईश्वर, गुरुजन एवं परिवारजन को दिया है। लेखराज ने अपनी कामयाबी की इस यात्रा से यह सिद्ध कर दिया है कि अगर आपके अंदर लगन एवं मेहनत करने का जुनून हे तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस कामयाबी पर लेखराज को गुरुजनों, परिवारजनों सहित इष्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनायें दी।