लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रि जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में नगर में निकाला विशाल चल समारोह
ब्यावरा। शरह मे शनिवार दोपहर 3 बजे स्थानीय वैष्णो देवी मंदिर परिसर से सर्व समाज एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा नगर में एक विशाल चल समारोह निकाला। ज्ञात हो कि यह चल समारोह देवी अहिल्याबाई होलकर के त्रि शताब्दी जन्म जयंती पर नगर के नागरिकों को जागरूक करने एवं उनके विषय पर सभी का ध्यान आकर्षण करने हेतु उनके स्वरूप में बच्चियों को बिठाकर, तक्तियों पर उनके स्लगन, फ्लेक्स, फोटो लगाकर समाज को लोकमाता अहिल्याबाई के योगदान को समाज को पुनः याद दिलाया। सर्व समाज एकत्र होकर एक साथ उनके द्वारा किये गए कार्यों का अनुसरण कर एक बार पुनः मात्र शक्तियों में नवीन ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें अपनी शक्तियों का भान करते हुए समाज में अग्रणी रहकर समाज सुधारने के लिए सतत कार्यरत रहने जागरूक किया। अहिल्याबाई होलकर जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा निकाले गए चल समारोह मे विशेष रूप से कन्या शाला स्कूल ,मानस शिशु मंदिर, ब्यावरा पब्लिक स्कूल, एमटीएम कान्वेंट स्कूल एवं के. सी. कॉन्वेंट स्कूल क़े विधार्थी व मातृशक्ति संगठन शामिल रहे। वही धनगर समाज, लववंशी समाज, नामदेव समाज, सेन समाज, बैरागी समाज की विशेष उपस्थिति के साथ अन्य समाज जन भी इस चल समारोह में उपस्थित रहे। छोटी छोटी बच्चियों द्वारा अहिल्याबाई के स्वरूप में अपने आप को प्रदर्शित करते हुए उनके चरित्र का चित्रण समाज के सामने प्रस्तुत किया। चल समारोह में घोड़ी पर भी बच्चियों अहिल्याबाई के स्वरूप पर बैठकर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चल रही थी। चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर सभी समाजों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। चल समारोह का समापन पीपल चौराहा स्थित बड़े स्कूल मे हुआ, जहा समिति अध्यक्ष बीरम सिंह चौहान ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। आभार समिति सचिव ने मना।