मानकी गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे एसपी ऑफिस..। ग्रामीणों का आरोप हरिओम प्रजापति की हुई हत्या

08 जुलाई, राजगढ़ । सुठालिया थाना क्षेत्र के मानकी गांव निवासी हरिओम प्रजापति का शव दो माह पहले 13 मई कों एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। सुठालिया पुलिस ने उस समय मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था। मृतक हरिओम प्रजापति के परिजनों सहित ग्रामीणों का आरोप है कि हरिओम की हत्या करने के बाद हत्यारों ने इसे आत्महत्या साबित करने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया था, लेकिन पुलिस अभी भी मामले में जांच का हवाला देकर दोषियों को बचाने में लगी हुई है।
ऐसे में मृतक हरिओम के परिजन सहित मानकी गांव के सैकडो लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और नवागत एसपी अमित तोलानी को आवेदन सौंपकर आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी। फरियादियों ने नवागत एसपी तोलानी को अवगत कराया कि वे पूर्व में भी तीन बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन सुठालिया पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जा रही है और थाने जाने पर सिर्फ जांच का हवाला दिया जा रहा है।
आवेदन में बिंदुवार रखी अपनी बात
एसपी तोलानी को सौंपे गए आवेदन में मृतक हरिओम के भाई सुरेश पिता रामचरण प्रजापति सहित मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बिन्दुवार अपनी बात रखते हुए बताया की किस तरह उसकी हत्या की गई है। आवेदन में मृतक हरिओम के एक युवति से प्रेम प्रसंग का हवाला देते हुए युवति के चचेरे भाईयों एवं उनके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणा ने एसपी तोलानी से मांग रखी कि वे स्वयं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विशेष टीम से सिरे से पूरे मामले की जांच करवाएं ताकि सत्यता सामने आ सके। इसके बाद एसपी श्री तोलानी ने दूसरे थाने से मामले मे जांच कराने का आश्वशन दिया।