30 मार्च 2025, राजगढ़ मप्र. 
ब्यावरा। मध्य प्रदेश में वर्षा जल की बूंद-बूंद बचाने का जल गंगा संवर्धन महा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन से किया। यह प्रदेशव्यापी अभियान ग्रीष्म ऋतु में 30 जून तक 90 दिन से अधिक समय तक लगातार चलेगा। इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा विधानसभा के ग्राम माल्याहेड़ी से सहभागिता कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री पंवार ने इस दौरान गांव के तालाब के जीर्णोद्धार, 3 खेत तालाब, पंचायत भवन , सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया ।
 इस अवसर पर मंत्री पंवार ने  ग्रामीणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं, आप सभी को पता है कि  हमारी धरती पर पानी तो बहुत हैं परंतु उसमें से कुछ अंश ही हमारे उपयोग के योग्य है, हमारे उपयोग योग्य पानी लगातार खत्म होता जा रहा हैं, हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि अगर जल नहीं होगा तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा, जल है तो कल है। यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारे जीवन का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में जल के एक-एक बूंद की कीमत समझनी होगी और जल संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत करनी होगी। प्रकृति और जल का संरक्षण करके हम आने वाली पीढ़ी के लिए जल संसाधनों से समृद्ध एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। 
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की आप लोग अपने खेतों के आसपास पेड़ लगाए, माल्याहेड़ी गांव में कम से कम 500 पेड़ लगाए ।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश में भूजल स्तर में सुधार आएगा। पानी की बूंद-बूंद बचाएं, तभी हमारी सांसें बचेंगी। प्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जल संरक्षण अभियान देशभर में एक व्यापक जन-आंदोलन बना है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, राधे दांगी, गिरराज लववंशी, आशीष मीणा , एसडीओ संजीव वर्मा सहित संबंधित अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणवासीं उपस्थित रहे।