21 जून, 2025 राजगढ़ मप्र.
ब्यावरा के अरनिया जोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में योगिनी एकादशी पर बाबा के दर्शन क़ो भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन ने बाबा का श्रृंगार पीतांबरी फूलों से किया गया। एकादशी के अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। सुबह की आरती से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। दोपहर और संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की अच्छी उपस्थिति रही। शहर के अलावा आसपास के गांवों और जिले भर से लोग दर्शन के लिए पहुंचे। ब्यावरा नगर से हर बार की तरह इस बार भी खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। कई भक्त निशान लेकर मंदिर पहुंचे। निशान यात्रा में बारिश के दौरान झूमते हुए कई भक्त निशान लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे। इस मंदिर में हर एकादशी को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में एकादशी पर परंपरागत रूप से विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना का आयोजन होता है। योगिनी एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के दर्शन किए।

योगनी एकादशी व्रत से मिलता है सुख-समृधि और मोक्ष

आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन योगिनी एकादशी का व्रत किया जाता है। भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित यह व्रत इस साल शनिवार को मनाया गया। सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनुष्यों को सुख-समृधि और मोक्ष मिलता है। इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं और सत्यनारायण की कथा का पाठ करते या सुनते हैं। यह कथा सुनन से और व्रत करने से समस्त प्रकार के दुखों का नाश होता है, रोगी को आरोग्य मिलता है। बंदी भयमुक्त हो जाता है। निसंतान दंपतियों को संतान का सुख मिलता है।