सरसों सहित 2 शातिर अपराधियों को आगरा और धौलपुर से किया गिरफ्तार

23 जून 2025, राजगढ़ मप्र.
ब्यावरा। नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी से षडयंत्र पूर्वक सरसों लोड कर गंतव्य तक न पहुंच कर बीच में ही सरसों सहित गायब होने वाले 02 शातिर अपराधियों को नरसिंहगढ़ थाना पुलिस की टीम ने आगरा उत्तर प्रदेश एवं धौलपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के कब्जे से 61 कट्टी सरसों व 3 लाख 50 हजार रुपए नगद जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान की टीम द्वारा 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 61 कट्टी लगभग 25 क्विंटल सरसों एवं 3,50,000 रु नगद जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
यह था घटनाक्रम- गत 19 अप्रेल 2025 को फरियादी किशोरलाल साहू द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि 9 अप्रेल 2025 को कृषि उपज मंडी नरसिंहगढ़ से 258 क्विंटल सरसों ट्रक क्रमांक आरजे 11जीबी 0671 में लोड कराई थी। जिसे भरतपुर राजस्थान पहुंचना था जो आज दिनांक तक नहीं पहुंची है ,मुझे शंका है कि चालक और परिचालक के द्वारा मेरे द्वारा लोड किए गए सरसों से अमानत में खयानत कर माल को खुर्द बुर्द कर गायब कर दिया है। इस पर थाना नरसिंहगढ़ में फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 316(2) 316 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर टेक्निकल डाटा का एनालिसिस कर आरोपी धर्मेंद्र परिहार पिता सुगर सिंह परिहार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अमरसिंह का पुरा थाना पिनाट जिला आगरा उत्तर प्रदेश से 17 जून 2025 को आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय नरसिंहगढ़ में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि मैने पूरा माल नरसिंहगढ़ से लोड करके धौलपुर के राजाखेड़ा के पास ग्राम बाबरपुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर में अपने साथी बचन सिंह पिता शिवचरण सिंह निवासी ग्राम बाबर पुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान के ईट भट्टे पर उतार दिया था। उसके बाद कुछ माल हमने बेच दिया बाकी सरसों बचन सिंह के घर रखा है। 20 जून 2025 को बचन सिंह को ग्राम बाबरपुर थाना राजाखेड़ा से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों की निषादेही पर ग्राम बाबर पुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर से 61 कट्टी सरसों एवं धर्मेंद्र की निषादेही से 3,50,000 रु नगद जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश एवं उक्त अपराध में इस्तेमाल किया गया ट्रक की तलाश जारी है। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ सहित उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र मौर्य, प्रधान आरक्षक केशव सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक सुनील मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।