हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

23 जून 2025 राजगढ़ मप्र.
राजगढ़। चाकू से मारकर घायल करने के मामले में लीमाचौहान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास करने वाले आरापित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि गत 3 जून 2025 को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिवाकर वर्मा को फोन पर सूचना मिली कि ग्राम पाडल्यामाता में सावित्रा बाई को उसके पति कमल वर्मा ने चाकू से मारकर घायल कर दिया है। जिसे नाक, कान, छाती से खून निकल रहा है। महिला क़ो घायल अवस्था मे शासकीय अस्पताल सारंगपुर भर्ती किया। सावित्रा बाई की रिपोर्ट पर आरोपित कमल वर्मा निवासी इन्द्रा आवास कॉलोनी ग्राम पाडल्यामाता के विरूद्ध के धारा 85, 109 बीएनएस का दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गयी थी। त्वरित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की । फरार आरापित की तलाश अलग अलग स्थान पर की और 23 जून उसे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल सिंसोदिया, सउनि गोपाल सिंह पटेल, प्रआर दिवाकर वर्मा, प्रआरअमित रघुवंशी, सायबर सेल राजगढ़ से प्रभारी उनि विवेक शर्मा, आर अशोक ,आर अंतिम की विशेष भूमिका रही।