सुरेश शर्मा, प्रधान संपादक

14 दिसम्बर, 2024 राजगढ़ म. प्र.

राजगढ़। वर्ष 2024 में आयोजित की गई अंतिम व चतुर्थ नेशनल लोक अदालत शुभारंभ उच्च न्यायालय, जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्बोधन के साथ किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय स्तर के समस्त न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का ऑनलाईन शुभारंभ कार्यकम का सीधा प्रसारण जिला न्यायालय परिसर, राजगढ़ स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजीव म. आप्टे की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा उपस्थित रहे।

       शुभारंभ कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सहित जिला न्यायालय राजगढ़ हेतु गठित खंडपीठों के समस्त पीठासीन अधिकारी, कुटुंब न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ व कनिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, जिला अभियोजन कार्यालय के अभियोजन अधिकारी, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, बैंक प्रबंधक, नगर पालिका के अधिकारी, न्यायालय के समस्त कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर्स आदि उपस्थित रहे।

          नेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की कार्ययोजना अनुसार व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय राजगढ़ के मुखिया व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव म. आप्टे के मार्गदर्शन में तथा सचिव श्री योगीराज पाण्डेय के नेतृत्व में जिला एवं तहसील स्थित समस्त न्यायालयों में किया गया। जिला न्यायालय स्तर पर 09, तहसील न्यायालय ब्यावरा में 05, नरसिंहगढ़ में 05, सारंगपुर में 04, खिलचीपुर व जीरापुर में 02-02 खंडपीठों का गठन किया गया था, इस प्रकार कुल 27 खंडपीठों का गठन किया गया।
         समस्त खंडपीठों द्वारा न्यायालयों लंबित राजीनामायोग्य कुल 15977 मामले एवं न्यायालयों में प्रस्तुत होने के पूर्व के कुल 2187 मामले रखे गये हैं। इस प्रकार दोनों प्रकृति के कुल लगभग 18164 मामले 27 खंडपीठों के माध्यम से राजीनामा व सुलह-समझौते के माध्यम से निराकरण हेतु रखे गये हैं।