सुरेश शर्मा, प्रधान संपादक
राजगढ। जिला मुख्‍यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 10 दिसम्‍बर को आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 18 सिया की बाडी ब्‍यावरा निवासी रंगलाल पिता शंकरलाल ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। जिस पर कलेक्‍टर ने रेडक्रास से 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। जनसुनवाई में संकट मोचन आवास कॉलोनी राजगढ निवासी जयराम सेन ने बताया कि पति-पत्‍नी दोनों विकंलाग है, परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाई हो रही। कलेक्‍टर ने जयराम को रेडक्रास से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नेवली नारायण पुरा के आवेदको ने बताया कि तालाब से नहर की मरम्‍मत नहीं की जाने के कारण ग्राम नेवाली (कमाण्‍ड एरिया) में पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर कलेक्‍टर द्वारा संबंधित को जांच हेतु निर्देश दिए है।
इस दौरान आवेदकों से 75 आवेदन प्राप्‍त हुए। समस्‍त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।