सुरेश शर्मा, प्रधान संपादक


ब्यावरा 03 दिसम्बर। प्रजापति समाज की एक जिला स्तरीय बैठक विगत दिवस कालीपीठ में हठिले हनुमान मंदिर पर हुई। बैठक में प्रजापति समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विवाह निःशुल्क करने का निर्णय सभी प्रजापति समाज ने लिया है जिसमें वर वधु पक्ष से कोई सहयोग राशि नहीं लेने का निर्णय लिया गया है।
इस वर्ष भी मालवीय प्रजापति समाज का यह दूसरा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जो आगामी 24 फरवरी 2025 को कालीपीठ स्थित राडी वाले बालजी के दरबार में सम्पन्न होगा। बैठक में सभी मालवीय प्रजापति समाज बंधुओं से कहा गया है कि जिनके भी अपने विवाह योग्य लड़के/लड़किया है वह निःशुल्क विवाह सम्मेलन में ही विवाह करें, एवं महंगाई के समय में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को अपनाकर अपने आपको, परिवार को समाज को एवं देष को आर्थिक रूप से सक्षम बनाये। स्वजातिय बंधुओं से आग्रह भी किया की आप और हम समाज के इस पुनीत सामाजिक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करे। सम्मेलन समिति ने सभी जोड़ों को घरेलू उपयोगी की सामग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है। 
उल्लेखनीय है कि कालीपीठ राडी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण पर मालवीय प्रजापति समाज का यह जिले में दूसरा सामूहिक निःशुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन पुरी विधि विधान के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। विवाह सम्मेलन में सभी समाज बंधुाओं ने पूरे तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।
निःशुल्क विवाह हेतु सम्मेलन में होने वाला सम्पूर्ण खर्च सम्मेलन समिति सदस्यों एवं जन सहयोग से किया जायेगा. इस मौके पर प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश प्रजापति चाठा, चंदरलाल प्रजापति, लख्मीचंद प्रजापति पडोनिया, मांगीलाल प्रजापति, जमनालाल बनानिया, मांगीलाल, प्रभुलाल, कन्हैयालाल कालीपीठ, जमनालाल, गोपाल छापीहेड़ा, मांगीलाल प्रजापति शिक्षक सेमली, डा. दिनेश प्रजापति रनावा, मांगीलाल प्रजापति सेमली, भंवरलाल कीलखेडा, कैलाश प्रजापति लेहरची, भारतसिंह मंडावर सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।