अतिक्रमण विरोधी मुहीमः प्रशासन की जेसीबी का चला पंजा, कई कब्जे तोड़े और स्टेवाले अतिक्रमणों को पड़ा छोड़ना.......? एक माह से चल रही थी तैयारियां, अतिक्रमणकारियों को दिए थे नोटिस, आज भी चलेगा अतिक्रमण पर बुल्डोजर
ब्यावरा, राजगढ़ मध्य प्रदेश
ब्यावरा। नगर की बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को पीपल चौराहा से अस्थायी अतिक्रमण कब्जों को हटाने की कार्ययोजना शुरू की। प्रशासन की चेतावनी के बाद दुकानदारों ने अस्थायी अतिक्रमण तो हटा लिए हैं, लेकिन 2017 के बाद किए गए अतिक्रमणों को तोड़ा गया। प्रशासन ने पर्याप्त समय पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए हुए हैं। प्रशासन के भय और नोटिस के बाद कई क्षेत्रों में दुकानदारों ने अपने सामने लगे टीनशेड हटाने शुरू कर दिए और बाहर तक दुकान लगाने वालों ने अपना सामान समेटने का काम किया। पीपल चौराहें से इंदौर नाके तक एक साइड का अतिक्रमण हटाया गया, जबकि दूसरी साईड पर गंदे नाले तक अतिक्रमण हटाया गया। बुधवार को भी प्रशासन का बुल्डोजर अतिक्रमण पर चलेगा। इस दौरान अतिक्रमण के कई कब्जों को तोड़ दिया गया और स्टेवाले अतिक्रमण को छोड़ दिया गया। हर बार की तरह चुनौती बनी संस्कृति होटल पहले दिन अतिक्रमण विरोधी मुहीम से दूर रही। एसडीएम के अनुसार स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण 300 के लगभग हैं, जिसे दो दिन में हटाया जाना हैं। दुकानों के आगे बनी दंतिया तोड़ दी गई, टीनशेड आदि को हटाया गया।
सुठालिया रोड, राजगढ़ रोड से भी हटेगा अतिक्रमण
फिलहाल गुना नाके से लेकर मुल्तानपुरा तक दो दिन अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई चलेगी। इस दौरान स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को प्रशासन, नगर पालिका पुलिस के सहयोग से हटा रही हैं। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व से ही तैयारियां चल रही थी, इसके बाद नगर के सुठालिया रोड, राजगढ़ रोड आदि का अतिक्रमण बाद में हटाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना बाद में बनाई जाएगी। यहां पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सब्जी बाजार, फल-फ़्रूट बाजार को किया जाएगा व्यवस्थित
अतिक्रमण के दौरान विशेषकर हाथ ठेलों के जरिए अपनी रोजी रोटी चलाने वाले अस्थायी अतिक्रमणकारियों को प्रशासन एवं नगर पालिका अन्य जगह व्यवस्थित करेगी, ताकि उनकी रोजी रोटी चलती रहे और यातायात व्यवस्था को सुधारा जा सकें। फिलहाल प्रशासन ने सब्जी, फल वाले ठेलों की दुकानें पंचमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में लगाने के प्रबंध किए हैं। इसी प्रकार नाश्ता, चाट आदि के ठेके पुराने एनएच परिसर में लगाने के बारे में एसडीएम ने कहा हैं। हाथ ठेला दुकानदारों को व्यवस्थित करने के बाद नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। वहीं पुराना अस्पताल परिसर से वाहनों के जमघट को पुराना आईटीआई परिसर में खड़ा किया जाने की योजना हैं।
कुछ लोगों ने न्यायालय से लिया स्टे
अतिक्रमण विरोधी मुहीम के विरोध में कुछ जगहों पर लोग न्यायालय से स्टे भी ले आए हैं। निजी एवं सार्वजनिक जगह को मिलाकर करीब 7-8 स्टे के प्रकरण सामने आ रहै हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्टे की काफी लगा रखी थी। हालांकि सडक सेंटर से 12-12 मीटर के दायरे में स्थायी अथवा अस्थायी अतिक्रमण को हटाने का निर्धारण किया हैं और नाप के बाद जगह को चिंहाकित किया गया हैं।
राजस्व अमला, नपा टीम और पुलिस रही तैनात
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन की दो जेसीबी, नगर पालिका के वाहन, अमला एवं पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी नेहा गौर, सीएमओ रईस खान, सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़, देहात थाना प्रभारी गोविंदसिंह मीणा सहित पचोर, करनवास, मलावर, सुठालिया थाने की पुलिस तैनात रही। यातायात पुलिस भी मुस्तैदी से खड़ी रही। वहीं राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला कार्रवाई करवाते रहे।