अजनार महोत्सव आयोजन का दीपोत्सव, महाआरती के साथ समापन
ब्यावरा। क्षेत्र की जीवनदायनी अजनार नदी तट पर तीन दिवसीय अजनार महोत्सव का भव्य समापन हुआ। समापन संध्या पर मां अजनार को छप्पन भोग लगाया महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, यह भव्य आयोजन अजनार महोत्सव 9-10-11 नवंबर को मां अजनार के घाट पर आयोजित किया गया। अजनार महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए,आयोजन मे लोक संगीत, लोक नाट्य की मनमोहक प्रस्तुति नगर की प्रतिभाओ द्वारा दी गई। आयोजन का उद्देश्य शहर के जीवनदायिनी अजनार नदी के शुद्धिकरण एवं लोगो के जनजागरण के उद्देश्य के साथ किया गया, साथ ही उद्देश्य जनमानस को अजनार नदी के महत्व से परिचय कराना है।
दीपोत्सव से जगमगाए अजनार के घाट
अजनार महोत्सव आकर्षण लाइट एवं घाट पर हजारों दीपों से सजाया गया एवं घाट पर मातृशक्ति व बेटियां ने मांडना बनाकर और सुसज्जित किया गया महोत्सव के दौरान तीनो दिन भव्य महाआरती की गई, यहां देर रात तक लोग आते रहे और खूब सेल्फी फोटो लेते रहे, लोगो के लिये यहां आकर्षक का केंद्र रहा, जिसमें मंच ने सभी नगर वासियों से "अजनार बचाओ अभियान" मे साथ देने कहा और नदी को प्रदुषित न करे और ना करने देंगे यहां अपील की। इस अद्भुत अयोजन को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। अजनार महोत्सव में शहर के सभी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए, युवा शक्ति मंच ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।