राजगढ़। जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 22 अक्टूबर को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम जूनापानी निवासी राधा भिलाला ने बताया कि सोयाबीन काटने ऑटो से मजदूरी करने जा रहे मेरे पति राकेश भिलाला की ऑटो से गिर जाने से मृत्यु हो गई। 14 माह की पुत्री व हमारी आर्थिक स्थिति ठीक न होने से पालन पोषाण में कठिनाई आ रही है। कलेक्टर द्वारा राधा को सहानुभूति पूर्वक सुनकर 10 हजार रूपय की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह मौजूद रहे। जनसुनवाई में कोलूखेडी निवासी सु्गन बाई ने बताया कि 10 साल पहले मेरे पति की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी मेरे दो लडके है मेरी आर्थिक स्थिति ठीक न होने से घर चलाने में परेशानी हो रही है कलेक्टर द्वारा आवेदक सुगन बाई को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कि गई। जनसुनवाई में ग्राम परसूखेडी निवासी लाडसिंह ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित परसूखेडी से खाद, बीज, केसीसी का लेन देन मेरे द्वारा किया जाता है। जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजगढ द्वारा खाद, बीज, केसीसी, की बकाया राशि जमा करने हेतु नोटिस दिया गया जबकि आवेदक का कोई बकाया नहीं है। कलेक्टर द्वारा प्रबंधक सीसीबी राजगढ को आवेदक की समस्या के निराकरण हेतु जांच करने निर्देशित किया गया। राजगढ निवासी रिना बामनिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर एसडीयू वार्ड में आया के पद पर कार्यरत थी। मुझे कार्य के दौरान स्टॉफ नर्स प्रभारी सिगमा कम्पनी मैनेजर एवं समस्त सर्पोट स्टॉफ द्वारा प्रताडित, झुटे आरोप लगाकर परेशान किया गया। कलेक्टर द्वारा आवेदक के निराकरण हेतु सीएमएचओ राजगढ को जांच हेतु निर्देशित किया गया