suresh sharma, editor - in - chief

 

ब्यावरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पहले रविवार को ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर बच्चों द्वारा जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण के मनोहर भजनों पर नृत्य किया गया और बाल लीलाओं का मंचन किया। ओटले के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ओटले के सभी बच्चों को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट पर ले जाकर उनकी पसंद का भोजन कराया गया। रैली बनाकर होटल पर पहुंच कर बच्चों ने अपनी पसंद का खाना किया। डॉ सिंह ने बताया राजगढ़ निवासी शिक्षिका प्रियंका चौरसिया द्वारा सभी बच्चों को शहर के एक बढ़िया रेस्टोरेंट में भोजन कराने की सेवा की गई है, वही शिक्षिका द्वारा बच्चों को समझाया गया कि मानव सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं आपके हर काम की दिशा इस और हो ,जब आप किसी बड़ी चीज के लिए काम करते हैं तो खुद ब खुद प्रयोजन पा जाते हैं आपको जीने का उद्देश्य मिल जाता है मैं अपने उद्देश्य को लेकर बेहद स्पष्ट थी मानवता की सेवा करो और खुद को प्रभु कृष्णा की लीला  में लीन कर लो। इस मौके पर रुपिंदर कौर अनीशा वाल्मीकि दीपक जाटव अभिषेक विश्वकर्मा लक्ष्मी बंजारा सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे ।