सुरेश शर्मा, Editor - in -chief

mp राजगढ, ब्यावरा

 

ब्यावरा। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को यादव समाज के लोगों ने नगर में गाजे बाजे और झांकियों के साथ नगर में चल समारोह निकाला। चल समारोह का नगर में जगह जगह अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
यादव समाज की जिलेभर की टीम द्वारा पूर्व से की जा रही तैयारियां की झलक चल समारोह में दिखी। नगर के सुठालिया रोड स्थित समाज की धर्मशाला से समाज के लोगों ने डीजे पर बज रहे भजनों, ढोल डमकों और आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह शुरू किया, जो मण्डी प्रांगण गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की गई। यहां से चल समारोह बस स्टेंड, पुराना एबी रोड, पीपल चौराहा होता हुआ अंहिसा द्वार पहुंचा, यहां से वापस होकर चल समारोह समाज की धर्मशाला में समापन हुआ। धर्मशाला में बनाए गए मंच पर समाज के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे। चल समारोह में जिलेभर के समाज बंधु मौजूद थे।