ब्यावरा विधानसभा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, सुठालिया क्षेत्र के हर गांव को मिलेगा पानी :- मंत्री पंवार
17 दिसम्बर, राजगढ़ म.प्र.
ब्यावरा। मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने ग्राम गोलाखेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय वर्चुवल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जयपुर, राजस्थान में आयोजित संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिये त्रि-पक्षीय अनुबंध संपादन कार्यक्रम में सहभागिता की। मंत्री श्री पंवार ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में शामिल होने पर मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज का दिन ब्यावरा विधानसभा के लिए ऐतिहासिक दिन है। राजगढ़ जिले के हजारों लाेगों के लिए यह अच्छी व राहतभरी खबर है कि आने वाले समय में ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के 45 गांवों को कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही हजारों किसानों की जमीन सिंचित होना शुरू हो जाएगी। सुठालिया परियोजना और इस परियोजना के माध्यम से हर गांव में जल पहुंचाया जाएगा। यह स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वप्न का एक हिस्सा था, जिन्होंने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। आज 20 वर्षों बाद हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ो अभियान के लिए त्रि-पक्षीय अनुबंध हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान को 72 हजार करोड़ रुपये की अद्भुत परियोजना की बड़ी सौगात दी गई। इसकी स्थापना न केवल जल संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए बल्कि हमारे किसान भाइयों के विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न लाभार्थियों के बीच जल के निष्पक्ष वितरण और इस्तेमाल के लिए, प्रशासनिक व्यवस्थाएं तथा नियमों पर विचार-विमर्श करने के लिए भी की गई थी। हमारा कर्तव्य आज उस दृष्टिकोण को पूरा करना है । इससे मध्यप्रदेश के 11 जिलों में न केवल पीने के पानी की बल्कि सभी प्रकार की सिंचाई की व्यवस्था भी होगी। जल, भगवान की देन है लेकिन जल का सद्पयोग सरकार के माध्यम से समाज के हित में होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में यह बदलाव का दौर है। इस परियोजना से हमारे राजगढ़, जिले के 64 गांवों को पीने के पानी और सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। यह मसौदा इस क्षेत्र में मंडराते जल संकट का निवारण है ।
मंत्री श्री पंवार के प्रयासों से सिंचाई परियोजना स्वीकृत
आपको बता दे कि मंत्री श्री पंवार के प्रयासों से 2018 में पार्वती नदी पर सुठालिया सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई थी, इन परियोजनाओं से संबंधित क्षेत्र के गांवों तक पानी पहुंचाना तय किया गया था, लेकिन ब्यावरा क्षेत्र के कुछ गांव इस योजना में शामिल नहीं हुए थे, ऐसे में संबंधित गांवों के किसानों द्वारा लगातार उक्त गांवों को सिंचाई सुविधाओं से जोड़ने की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए अब सुठालिया सिंचाई परियोजना से छूटे हुए ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के 45 गांवों को गुना जिले की कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा गया है, जिससे किसानों में खुशी की लहर हैं। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक हनुमान प्रसाद गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, भाजपा जिला महामंत्री पंडित अमित शर्मा, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, भाजपा नेता अशोक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, श्याम सोंधिया, जयेंद्र गुर्जर, राकेश शिवहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष पदम लोधी, भाजपा नेता दिलीप भार्गव, जनभागीदारी अध्यक्ष माधवी परमार, कलेक्टर डां गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम श्रीमती गीतांजलि शर्मा, तहसीलदार श्री अहिरवार, जनपद सीईओ आरके मंडल सहित ग्रामीणजन मौजूद रहै। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सुनील सरावत ने किया।