10 दिसम्बर राजगढ़ म.प्र.
जीरापुर। सोमवार देर शाम जीरापुर नगर के सिरपोई कॉलोनी में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या की गई, तथा दूसरा साथी चाकू की वार से गंभीर घायल हो गया था।  प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी मे कार्यरत हरिओम सोंधिया अपने साथी के साथ फाइनेंस की रिकवरी कर लौट रहा था। तभी सिरपोई कॉलोनी के चौराहे पर बाइक से आए तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था मे हरिओम को जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक हरि ओम सोंधिया पोलाखेड़ा गांव का निवासी था जो की प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन अधिकारी के पद पर कार्यरत था एवं उसके साथ मौजूद उसका साथी ईश्वर सोंधिया गंभीर घायल है जिसका उपचार जारी है।
 
मामले मे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या मे सोंधिया समाज के लोगो इंदर चौराहा जीरापुर मे एकत्रित हुए, आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने एवं उसके अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग रखते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए रास्ता बंद किया । धरने पर बैठे समाज के वरिष्ठजन  जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, राजेंद्र सिंह किलखेड़ा, प्रेमसिंह परिहार सेमली, सत्यनारायण सरावत,भगवान सिंह तोमर बटावदा, हरिओम तोमर तंबोलिया, जगदीश सिंह पवांर पीपल्दा, ईश्वर सिंह चंवरीयाखेड़ी, भारत सिंह सरावत, सागर अमलाबे, दिनेश धतुरिया सहित सैकड़ो युवाओं ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। दोपहर 3 बजे एडिशनल एसपी आलोक शर्मा, एसडीएम सुशील कुमार, एसडीओपी आनंद राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठै लोगों से चर्चा करते हुए 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने एवं आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।