सुरेश शर्मा, Editor-in-chief

03 सितंबर ब्यावरा, राजगढ म.प्र.

ब्यावरा। शहर के वल्लभा परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्रीहनुमान चालीसा पाठ से हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री श्री पंवार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में मप्र में खेल और खिलाड़ियों का विकास हो रहा है, उच्च सुविधा  के माध्यम से खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है। जिले में भी खेल खिलाड़ियों का उत्थान होगा। मेरा प्रयास होगा की यहां के खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सकें। उन्होंने जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए मंत्री श्री पंवार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद इनामी राशि दिया। श्री हनुमान चालीसा पाठ की निजी विद्यालय आईपीएस के बच्चो द्वारा प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के संयोजक देवेंद्र सक्सेना और राम भील ने बताया कि सोमवार को बालक बालिकाओं के तीनों वर्ग के लिए मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें सभी वर्ग की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मौजूद दर्शकों को खासा रोमांचित किया और फाइनल में जगह बनाई। बालिका सिनियर वर्ग में सारंगपुर और ब्यावरा ने फाइनल में जगह बनाई, वहीं जूनियर वर्ग में ब्यावरा और सारंगपुर मिनी वर्ग में खिलचीपुर और सारंगपुर ने जगह बनाई। वही सिनियर बालक वर्ग में खिलचीपुर और जीरापुर ने जगह बनाई, जूनियर वर्ग में ब्यावरा और सारंगपुर ने जगह बनाई। मिनी वर्ग में खिलचीपुर और ब्यावरा ने फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 5 हजार रुपए नगद राशि मंत्री श्री पंवार की ओर से देकर खिलाडियों को पुरुस्कृत किए।

यह टीमें रही विजेता, उप विजेता
प्रतियोगिता में बालिका सीनियर विजेता ब्यावरा, उपविजेता सारंगपुर रही, जूनियर में विजेता ब्यावरा, उपविजेता सारंगपुर, मिनी विजेता नरसिंहगढ़ और उपविजेता सारंगपुर, सीनियर विजेता जीरापुर और उपविजेता सारंगपुर, जूनियर विजेता ब्यावरा और उपविजेता सारंगपुर, मिनी वर्ग में विजेता ब्यावरा और उपविजेता खिलचीपुर रही। स्वागत भाषण कन्या शाला प्राचार्य नाथूसिंह सिकरवार और मंच संचालन राम भील ने किया।

स्वागत भाषण कन्या शाला स्कूल प्राचार्य नाथू सिंह सिकरवार, मंच संचालन राम भील ने किया।
प्रतियोगिता के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला, ज़िला क्रीडा अधिकारी महेंद्र परमार, सपंत मोदानी, मण्डल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल भाजपा नेता इंदर सिंह लववंशी, हरिप्रसाद दांगी, जे एल मरोटिया, पार्षद रामबाबू प्रजापति, अजय ठाकुर गौरव अग्रवाल, चिराग मोदानी, सुमित सोलंकी, खेल शिक्षक चंदा खान, मुकेश शर्मा, फिरोज लोदी, उमाशंकर मालवीय,अजय विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा,अतीक खान,भरत भेरवे, अरविंद बंसल, प्रेमनारायण साहू , विद्या चौहान, निकिता जोशी निलेश गोड आदि मौजूद रहे।