ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ, न कि पाकिस्तान के: मनोज तिवारी
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि भारत का उद्देश्य युद्ध नहीं है, बल्कि आतंकवाद का खात्मा है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से तरक्की कर रहा है और शांति चाहता है, लेकिन आतंकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एक बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ था। यह अभियान आतंक के ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाया गया, और ऐसे ऑपरेशन भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने सीजफायर को स्वीकार जरूर किया है, लेकिन पाकिस्तान के पिछले रुख को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कुछ घंटे इंतजार करेंगे, क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा करना आसान नहीं है। भारत की नीति स्पष्ट है — अगर एक भी आतंकी गतिविधि होती है, तो उसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा।
मनोज तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और उसके नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि आतंकियों पर प्रहार किया गया। उन्होंने कहा, हमने केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान द्वारा यह अफवाह फैलाई गई कि भारत ने मस्जिदों को निशाना बनाया, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने भारतीय सेना के संयम और साहस की सराहना करते हुए बताया कि जब पाकिस्तान की ओर से नागरिक विमानों के दौरान हमले की कोशिश हुई, तब भी भारत ने अत्याधिक संयम दिखाया। हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई में भी नागरिक विमानों को नुकसान नहीं पहुंचाया।