04 जनवरी 2025 राजगढ़ म.प्र.

ब्यावरा। भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा मध्यप्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया था। जिसमें राजगढ जिले की एक मात्र संस्था निर्विन्ध्या नर्सिंग महाविद्यालय जांच के सभी मापदंडों पर खरा उतरा और एजेंसी द्वारा महाविद्यालय को क्लीन चिट मिली। इस आधार पर म.प्र. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल द्वारा राजगढ़ जिले में मात्र एक निर्विन्ध्या नर्सिंग महाविद्यालय ब्यावरा को सत्र 2024-25 जीएनएम की 60 सीटों के लिए मान्यता जारी की गई है। महाविद्यालय के संचालक कुलदीप सक्सेना ने बताया की हमारा उद्देश्य हमेशा छात्र हित को सर्वोपरि रखना होता है यदि हमें सीबीआई जैसी बड़ी और विश्वसनीय एजेंसी ने क्लीन चिट दी है तो हम आगे भी राजगढ़ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संकल्पित रहेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।