साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित हुए कन्हैया राज....
सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक
ब्यावरा । अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अपने गीत,ग़ज़ल,मुक्तकों से जिले को गौरवान्वित करनेवाले नगर के सुप्रसिद्ध गीतकार कन्हैया '' राज '' को म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बीना (सागर) के अखिल भारतीय कवि अधिवेशन में '' साहित्य गौरव सम्मान '' से सम्मानित किया। अखिल भारतीय कवि-सम्मेलनों,विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से श्रंगारिक कवि के रूप में देश भर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके कवि श्री राज को इससे पूर्व भी कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। श्री राज को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनके शुभचिंतकों, इष्टमित्रों, कवियों, साहित्यकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।