खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित..। कलेक्टर ने दिए निर्देश
17 जनवरी, 2025 राजगढ मप्र.
ब्यावरा। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में प्रधिकार पत्र जारी करने के साथ ही दो दुकान या उससे अधिक दुकान चलाने वाले विक्रेताओं की सूची, किस संस्था द्वारा चलाई जा रही है एवं इन दुकानों में तीन माह का आवंटन भण्डारण की जानकारी के निर्देश दिए हैं।
बैठक में समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक अनुविभाग में यदि कोई दुकान संलग्न होकर संचालित है तो ऐसी दुकानों में नवीन विज्ञप्ति जारी कर नवीन आवंटन की प्रक्रिया करे। साथ ही प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से माह में उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं, परिवहनकर्ता, वेयरहाउस प्रभारी, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रभारी एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी के साथ मासिक बैठक की जानकारी ली।
बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि जिले में संचालित पेट्रोल पंप/सीएनजी स्टेशन में आम जन हेतु स्वच्छ प्रसाधन सुविधा सुचारू बनाई जाए। साथ ही जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का अग्रिम भण्डारण माह के पूर्व अन्तिम दिवस या अधिकतम अगले माह के 05 तारीख तक पूर्ण भण्डारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।