जमीनी विवाद मे हुआ गोलीकाण्ड, महिला की मौत, दो पुत्र घायल
सुरेश शर्मा, Editor-in-chief
ब्यावरा। राजगढ़ जिले क़े सुठालिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खूचनी में बुधवार दोपहर के समय जमीन की मेढ़ के विवाद में हुए गोलीकाण्ड में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खूचनी में मेढ़ को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी रामप्रसाद मीना व अन्य लोगों ने गांव के ही रमेश मीना के घर जाकर बंदूक से गोली मार दी, जिसमें श्रीमती रूपवतीबाई पति रमेश मीना उम्र 50 वर्ष की मृत्यु हो गई, जबकि रमेश के पुत्र सरवन एवं विनोद मीना को छर्रे लगने से वह घायल हो गए, जिन्हें सुठालिया में प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ रैफर किया गया हैं। जानकारी लगने पर एसडीओपी नेहा गौर, तहसीलदार दोजीराम अहिरवार एवं थाना प्रभारी राधिका भगत अस्पताल पहुंचे एवं गांव पहुंचकर स्थिति को भी देखा। थाना प्रभारी राधिका भगत ने बताया कि मामले में रामप्रसाद सहित अन्य लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया हैं।