कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा। खेतों के रास्ते मोटर साईकिल पर बैठकर फसलों की स्थिति देखी, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
सुरेश शर्मा, Editor-in-chief
गुरुवार 22 अगस्त 2024 , जिला राजगढ म.प्र.
राजगढ़। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरूवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कृषि भूमि के ई-केवायसी कार्य का भी निरीक्षण किया। खिलचीपुर में एसडीएम, तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्था देखी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसील, एसडीएम एवं जनपद कार्यालय खिलचीपुर के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के सेवा अभिलेख, कैशबुक एवं बिल रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही तहसील न्यायालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं में पाई गई खामी के भी आवश्यक सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों का राजस्व महा अभियान में बेहतर प्रगति लाने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि समूचे जिले में राजस्व अभियान के बेहतर परिणाम परिलक्षित होना चाहिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी के साथ ग्राम फतेहपुर पहुंचकर वहां शासकीय योजना अंतर्गत निर्मित हुए स्कूल एवं ई-केवायसी पंजीयन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जमीन बटाकंन और नक्शा कर्मी कार्यो का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने मोटर साईकिल पर बैठकर फसलों की स्थिति एवं शासकीय योजना अंतर्गत निर्मित हुए कुएं का अवलोकन किया। ग्राम खुरचानिया पहुंचकर वहां भी ई-केवायसी पंजीयन का निरीक्षण कर पंजीयन में गति लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा यहां पेयजल की पाईपलाईन बिछ जाने एवं पेयजल आपूर्ति की समस्या रखे जाने पर उन्होंने कहा की शीघ्र उनकी समस्या का हल किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम राजगढ़ सुशील कुमार भी उनके साथ थे।