चार धाम झांकी के लिये हुई ध्वज स्थापना। श्री अंजनीधाम पर अकल्पनीय मनेगा 50 वां नवरात्रि महोत्सव, भव्य धाम बनाने बंगाल के कलाकारों की हुई अगवानी
(सुरेश शर्मा, एडिटर इन चीफ)
शुक्रवार 16 अगस्त 2024 राजगढ़ म.प्र.
ब्यावरा। अंजनी लाल मंदिर ट्रस्ट परिवार इस वर्ष अपना 50 वां नवरात्रि महोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाने जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के चार धाम की अद्भुत झांकी सजाई जायेगी।इसके लिये आज प्रात: बंगाल के कलाकारों के दल की मंदिर धाम पर अगवानी हुई। मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान श्री अंजनीलाल के ध्वज की स्थापना के साथ झांकी बनाने का कार्य शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर ट्रस्ट परिवार प्रति वर्ष नवरात्रि महोत्सव मनाता है। इस वर्ष महोत्सव का 50 वां वर्ष है। मंदिर ट्रस्ट परिवार नवरात्रि महोत्सव के इस अवसर को अविस्मर्णीय बनाने के लिये चार धाम मंदिर की एक ऐसी झांकी बना रहा है जो क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिये अकल्पनीय होगी।
इस झांकी में उत्तराखंड के चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के मंदिरों का निर्माण होगा। साथ ही मां वैष्णो देवी की सुंदर झांकी भी सजाई जाएगी। आज नगर के बाल ब्रहम्मचारी पंडित नीलेश गुरू, भागवताचार्य पं. प्रमोद नागर के सानिध्य में मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य कैलाश गुप्ता टाटा, मुरारी अग्रवाल चाचा, सुरेश अग्रवाल बुक सेलर, इंजीनियर गिरराज कसेरा ने पूजा अर्चना कर ध्वज स्थापित किया।
मंदिर धाम के मैदान मैं सीढिय़ाँ, रेप बनाते हुए झरनों, पहाड़, गुफा आदि के माध्यम से कई मोड़ से गुजरते हुए श्रद्धांलु सभा भवन की छत पर पहुंचेंगे। सभा भवन की करीब 35-40 फिट ऊँची छत पर श्रद्धालुओं का पहुंचना एक रोमांच कारी यात्रा के रुप में होगा।
आयोजन की सफलता और इसको मनाने के लिये आवश्यक मार्गदर्शन हेतु विगत दिवस नगर के प्रबुद्धजनों की एक विशाल बैठक का आयोजन मंदिर ट्रस्ट परिवार ने किया था। सभी ने इस कार्य को भव्यता के साथ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए समूचे नगर के लिये इसे एक उपलब्धि बताया था।