बिलासपुर: भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू मस्तूरी विधानसभा में आयोजित 'एक देश, एक चुनाव' विषयक संगोष्ठी में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से देश में प्रशासनिक निरंतरता की मजबूत नींव रखी जा सकेगी तथा चुनाव पर होने वाले हजारों करोड़ रुपए के व्यय में भी भारी बचत संभव हो सकेगी।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में कई ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। 'एक देश, एक चुनाव' उसी बदलती सोच का हिस्सा है, जो शासन को अधिक कुशल, त्वरित और जनकल्याणकारी बनाता है। उन्होंने इस विचार को महज चुनाव सुधार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को संगठित, स्थिर और संसाधन-संवेदनशील बनाने की ऐतिहासिक पहल बताया। इससे विकास योजनाओं में गति, प्रशासन की निरंतरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समय और संसाधनों की बचत सुनिश्चित होगी।

ग्राम नेवरा को सांस्कृतिक मंच की सौगात

संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मंत्री श्री साहू तखतपुर विधानसभा के ग्राम नेवरा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। यहां उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर 5 लाख रुपए की लागत से स्थायी सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा की।

यह मंच न केवल सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि सरकारी कार्यक्रमों, ग्राम सभाओं और जनसंवाद के लिए भी सशक्त मंच उपलब्ध कराएगा

गांवों के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता और संवाद भी उतनी ही जरूरी है। यह मंच उस दिशा में एक महत्वपूर्ण और कारगर कदम है।

लोकतांत्रिक सशक्तीकरण और जन संवेदनशीलता का उदाहरण

श्री साहू का यह दौरा लोकतंत्र के सशक्तीकरण और शासन की मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक रहा। एक ओर उन्होंने लोकतंत्र के ढांचे को मजबूत करने के लिए दूरदर्शी सोच पेश की, वहीं दूसरी ओर गांव की जमीनी जरूरतों को समझकर त्वरित निर्णय लेकर सरकार की पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को मजबूत किया। इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि एक ओर देश भविष्य की लोकतांत्रिक दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की आवश्यकताओं को भी केंद्र में रखा गया है, यही नया भारत है।