बाबा खाटू श्याम जी का हुआ विशेष श्रृंगार, सायं 5 बजे बाद हुए दर्शन..। पूर्व राज्यमंत्री त्रिवेणी से लाए जल, बाबा का हुआ अभिषेक

ब्यावरा। स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर पर शुक्रवार को दिन भर बाबा खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों के लिए दर्शन सायं 5 बजे के बाद खोले गए। इस दिन दिनभर बाबा खाटू श्याम जी का मंगल तिलक और विशेष श्रृंगार किया गया। जिससे बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर के पट सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहे। इसके लिए भक्तों को मंदिर समिति के द्वारा पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। बाबा श्री खाटू श्याम जी के विशेष श्रृंगार के पूर्व प्रयागराज त्रिवेणी के जल से अभिषेक किया गया। यह जल पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव प्रयागराज के गंगा, यमुना, सरस्वती संगम से लेकर आए और विधि विधान के साथ बाबा खाटू श्याम का अभिषेक कराया। सायं को पट खुलने के बाद बड़ी तादात में श्रद्धालु बाबा श्री खाटू श्याम जी के विशेष श्रृंगार में दर्शन करने के लिए पहुंचे। सायं आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।