विज्ञान के रंग, नवाचार के संग प्रोग्रेसिव हाइट्स विद्यालय में समारोह संपन्न

28 फ़रवरी 2025, राजगढ़ मप्र.
ब्यावरा। स्थानीय प्रोग्रेसिव हाइट्स विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर विज्ञान और नवाचार को समर्पित भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ऑनलाइन प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान केवल अध्ययन का विषय नहीं, बल्कि भविष्य के विकास की नींव है। उन्होंने नवाचार, शोध और वैज्ञानिक शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन के योगदान को याद करते हुए कहा कि रमन प्रभाव की खोज ने भौतिकी के क्षेत्र में क्रांति ला दी और 1930 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक मॉडलों, रोबोटिक्स, सौर ऊर्जा उपकरणों और अन्य नवाचारी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसने सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों ने विज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। समारोह में विज्ञान का जादू नामक एक विशेष शो का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान के नियमों पर आधारित रोमांचक करतब प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने इस शो का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता और विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक पोस्टर बनाए और प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज के युवा वैज्ञानिक ही भविष्य के समाज को नई दिशा देंगे।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और शोध की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा गया। संस्थान ने वैज्ञानिक शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा चलो, विज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाएं और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ें।