28 फ़रवरी 2025, राजगढ़ मप्र.

ब्यावरा / सुठालिया।शुक्रवार को राजगढ़ जिले के सुठालिया हाट बाजार में स्थानीय और बाहर से आये किन्नरों के बीच विवाद हो गया। स्थानीय किन्नरों ने सिरोंज से आए किन्नरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों को सड़क पर पकड़ा, कपड़े फाडे और लात घूंसो से पीटाई कर दी। किसी को दौड़ा-दौड़ाकर थप्पड़, तो किसी को लात-घूंसे मारे। इस घटना को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,पर किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

विवाद के बाद स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों को सुठालिया थाने ले जाकर उन पर जबरन इलाके में घुसने का आरोप लगाया। जिले के किन्नर पहले भी अपने क्षेत्र में दूसरे किन्नरों के प्रवेश का विरोध करते रहे हैं, लेकिन इस बार विरोध ने हिंसक रूप ले लिया। स्थानीय किन्नर रूपाली मौसी ने बताया है कि बाहरी किन्नर क्षेत्र में आकर गुंडागर्दी करते हैं। वे लोगों से जबरन बड़ी रकम मांगते हैं। नहीं देने पर दादागिरी करते हैं। इससे स्थानीय किन्नरों की बदनामी होती है।