27 फ़रवरी 2025 राजगढ़ मप्र.

ब्यावरा। भोपाल बाईपास के समीप रेलवे ट्रेक पर पाइंट 1195 केे करीब फुंदा मार्केट के पास उज्जैन से आने वाली नगदा बीना (छकड़ा) ने रेलवे ट्रैक पर 5 गायों को टक्कर मार दी है, जिसमें 4 गायों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 1 गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस हादसे में रेलवे की लापरवाही भी सामने आई है। ट्रेेक के पाइंट 1195 की पटरी पर गाय का झुंड विचरण कर रहा था जिसे हटाने की किसी भी रेलकर्मी ने जहमत नहीं उठाई। नतीजा यह हुआ की तेज रफ्तार से आ रही पैसेंजर गाय के झुंड को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। इस हादसे में 4 गाय की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर शहर में रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खण्ड ब्यावरा गौ रक्षा सेवा प्रमुख पिंकू बना पीपलबे ने कहा है कि गायों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, सब अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं, इसमें शासन प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही है। उसी का नतीजा इन गायों को भुगतना पड़ा, ट्रैक पर यह गाय कैसे पहुंची और किसी ने इन्हें हटाया क्यों नहीं। आए दिन ऐसी घटनाएं रेलवे ट्रैक पर घटती आ रही है कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  

इनका कहना

नगर पालिका की टीम को सूचित किया था उन्होंने गोसेवको के साथ मृत गायों को पटरी से उठाया है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है- गोविंद मीणा, थाना प्रभारी देहात ब्यावरा’’