श्री अंजनीधाम पर भजन संध्या में झूमे लोग...। अनूठे आयोजन के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु, लोगो ने उत्साह से प्राप्त किए रूद्राक्ष

ब्यावरा। श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर लगातार दो दिनों तक भजन,पूजन और दर्शन का क्रम चलता रहा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से देर रात्रि तक धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात्रि को आयोजित भजन निशा में लोग झूम उठे और अगले दिन गुरूवार को प्रात: से सायंकाल तक रूद्राक्ष का वितरण हुआ।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि को नगर में श्री अंजनीलाल धाम पर पहली बार भव्य आयोजन हुआ। जिसमें 51 हजार रूद्राक्ष से निर्मित 21 फिट ऊंचाई के भव्य शिवलिंग का विद्वान पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। रात्रि को उक्त शिवलिंग की महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इसके बाद शुरू हुई विशाल भजन संध्या का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।कई पारंपरिक भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। प्रख्यात भजन गायक सुश्री शानू विश्वकर्मा शाजापुर और बबलू राव सारंगपुर की टीम द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। गुरूवार को अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण प्रात: से शुरू हुआ जो रात्रि तक चलता रहा।
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने पं. प्रमोद नागर के सानिध्य में आरती, भजन और पूजा-अर्चना में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर संगीत शिक्षक छगन सेन की टीम द्वारा संगीतमय आरती कराई गई।