बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र,अपार आईडी बनाने के कार्य की प्रगति को लेकर एसडीएम ने ली बैठक। स्कूलों को दिए नोटिस, मांगा जवाब

ब्यावरा। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र और अपार आईडी के कार्य की प्रगति को लेकर एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने बीईओ, बीआरसी और जन-शिक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने धीमी प्रोग्रेस रिपोर्ट मिलने पर संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और ब्लॉक के सरकारी और निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए। बता दें, कि मप्र शासन के जन कल्याण अभियान के तहत बनाए जा रहे एक से तीसरी तक के बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र और अपार आईडी बनाने का काम पिछले दो माह से जारी है। ब्यावरा में अब तक 11177 फॉर्म जन शिक्षा केंद्रों पर जारी किए गए हैं, उनमें से 6150 फॉर्म पूरे कर जमा कर दिए गए। कई फॉर्म अभी भी शेष हैं। काम में रफ्तार नहीं आने को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है और काम पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों के फॉर्म मय दस्तावेज के पूर्ण कर तीन दिन में जन शिक्षा केंद्र पर जमा कराए । जमा नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीईओ दिलीप शर्मा, बीआरसी जीके दुबे और जन शिक्षक उपस्थित रहे।
इन स्कूलों को दिया नोटिस
धीमी प्रोग्रेस रिपोर्ट मिलने पर एमजी कॉन्वेंट सुठालिया, ज्ञानस्थली मोठबढ़ली, मल्टी केयर किड्स ब्यावरा, इंदौर पब्लिक स्कूल, आरएकेडमी, सिया कॉन्वेंट, एलबीएस स्कूल हांसरोद, मां शारदा गिंदौरहाट, मां शारदा कान्वेंट टोंका, मावि गिंदौरहाट, बलियापुरा, चारखेड़ी, हरनाथपुरा, भगतसिंह स्कूल भीलवाडिया, सेंट जेवियर भीलवाडिया, सुभाषचंद्र बोस स्कूल पूनरखेड़ी, वात्सल्य अकेडमी भाटखेड़ी, प्राथमिक स्कूल शाहपुरा, सांदीपनि भाटखेड़ी, सीएस एकेडमी ब्यावरा, चिल्ड्रन एकेडमी, मंथन स्कूल, विद्यार्थी एकेडमी ब्यावरा, मलावर से दीपक कॉन्वेंट, चित्रांश कॉन्वेंट, लिटिल एंजेल, सरस्वती शिशु मंदिर, भारत विकास जामी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जामुनकापुरा, एसवीएन ब्यावरा, अनुभव कॉन्वेंट, आइडियल कॉन्वेंट, सरस्वती शिशु मंदिर पड़ोनिया, स्टूडेंट करियर स्कूल पडोनिया, सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा, लखनवास से गुरुकुल स्कूल, ज्ञान ज्योति, खजूरिया से विद्या संस्कार अकेडमी, विवेकानंद प्ले कॉन्वेंट पगारी बंगला, एजुकेशन इंटरनेशनल स्कूल मोतीपुरा। इन स्कूलों में फॉर्म लेने के बाद भी काम पूरा नहीं किया गया। इन्हें नोटिस दिया गया है।
इनका कहना
पूर्व में हमने सभी स्कूलों को समीक्षा बैठक के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र और अपार आईडी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ स्कूल संचालकों द्वारा लापरवाही की जा रही है। इसी के चलते शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आई है। हमने संबंधित स्कूलों को नोटिस देकर जवाब मांगा है और काम पूरा करने के लिए कहा है। नहीं करने पर कार्रवाई का प्रस्ताव जिला स्तर पर भेजूंगी-
गीतांजलि शर्मा, एसडीएम ब्यावरा