दण्डवत, निशान यात्रा पहुंची खाटू श्याम मंदिर, उमड़ा जन सैलाब। बाबा के भजनों पर झूमें श्याम प्रेमी

ब्यावरा। नगर के श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन ग्यारस के अवसर पर कई धार्मिक आयोजन हुए। इस दिन सुबह 4 बजे से काली माता मंदिर पिंजारा मोहल्ला से दंडवत एवं निशान यात्रा शुरू हुई और भक्त दंडवत होकर बाबा के दरबार में पहुंचे। भक्तगण काली माता मंदिर में एकत्रित होकर दंडवत करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचे। साथ ही शाक्यवार समाज राधाकृष्ण मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। समाज के द्वारा इसकी पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। सोमवार को समाज के कई लोग निशान यात्रा में शामिल हुए। सोमवार को फाल्गुनी ग्यारस के दिन मंदिर पूरे दिन दर्शन के लिए खुला रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के दर्शन किए। दोपहर तक मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। सुबह आरती, दोपहर आरती में बड़ी तादात में भक्तों ने बाबा की आरती उतारी। रात में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ बाबा के भजनों पर श्याम प्रेमियों ने जमकर नृत्य किया, मंदिर परिषर में मौजूद सभी श्याम प्रेमी झूमते, गाते भक्ति में मग्न रहे। गौरतलब है कि बाबा खाटू श्याम मंदिर ब्यावरा धाम में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के बाद फाल्गुनी ग्यारस पर विशेष रूप से आयोजन किए गए।