21 फ़रवरी 2025 राजगढ़ मप्र.

ब्यावरा। ग्रामीण अंचल के तहत आने वाले गांवों के कंजर समुदाय के 30 प्रकरणों के दो महिला सहित 23 वारंटियों ने शुक्रवार को सिटी थाने में आत्म समर्पण किया। एसपी के सामने आत्म समर्पण करने वाले सभी आरोपियों ने अपराध से तोबा करने का भी संकल्प लिया। यह अवैध शराब, चोरी, झगड़ों के  मामले में आरोपी थे।
सिटी थाने में आयोजित किए गए समर्पण कार्यक्रम में एसपी आदित्य मिश्रा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कंजर समाज के लोगों से पूर्व में भी केंप लगाकर अपराध की दुनिया को छोड़कर एक सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया था, इसी कड़ी में आज पूर्व मेंं अपराधिक गतिविधियों में शामिल 30 प्रकरणों के 23 आरोपियों 21 पुरुष 2 महिलाएं को आत्मसमर्पण के लिए समझाया गया और इसी समझाईश पर न्यायालयीन प्रक्रिया से एक नई दिशा में कदम बढ़ाया है। क्षेत्र के गांवों में बसे कंजर समुदाय के लोगों पर न्यायालय में प्रचलित विभिन्न प्रकरणों के स्थाई 30 वारंट शुक्रवार को एक साथ सिटी थाना में एसपी आदित्य मिश्रा के समक्ष आत्मसर्मपण कर आपराधिक गतिविधियों से तौबा कर सदैव कानून का पालन करने का संकल्प किया। इन सभी अपराधियों ने अपने हाथों मे तख्तिया लेकर शपथ के साथ कहा कि मैं अपना आत्मसमर्पण करता हूं कि आज के बाद किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल नहीं रहूंगा व सदैव कानून का पालन करूंगा।
भय मुक्त जीवन जिएंगे
एसपी के अनुसार कंजर समुदाय के लोगों के बीच से ही एक सकारात्मक पहल की गई, पिछले पांच सालों में जो भी आपराधिक मामलों के आरोपित है, वारंटी है वह स्वयं एक साथ आए। उन्हें लीगल प्रोसेस के तहत बाहर निकलेंगे तो उनके आगे के जीवन के लिए बेहतर होगा, क्योंकि ऐसे कई मामलों में उनके उपर या उनके परिवार के लोगों में एक डर बना रहता है और डर की तलवार लटकी रहती है। आज जो पहल कंजर समुदाय के लोगों ने की है, उन सबके लिए बहुत अच्छा मैसेज गया हैं। कभी कुछ गलतियां हो गई हो या जिस कारण से कोई अपराधिक हमारे पुराने दर्ज हो उनसे बाहर निकलना चाहते हैं। उनकी इस पहल को पुलिस द्वारा जीवनशैली को परिवर्तन करने काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने की शासन की योजनाओं के लाभ की मांग
ग्राम दूधी निवासी ग्रामीणों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि हमारे ग्राम के करीब सभी लोग अवैध शराब बेचने का काम करते थे। आज 23 लोगों ने थाना में आत्मसर्मपण किया है, हम सभी अपराध से दूर रहकर, मुख्य धारा से जुड़कर शासन की योजनाओं में शामिल होकर लाभ लेंगे। इसके लिए हम शासन प्रशासन से यह गुजारिश करेंगे कि डेम में जमीन डूब में गई है उसके मुआवजे प्रकरण का निराकरण हो और हमें अन्य स्थान पर घर बनाने के लिए जमीन दी जाए।
पुलिस ने 14 मोटर साईकिलें लौटाई
इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि हम लोग भी कोशिश करेंगे कि लीगल तरीके से आपको जिन-जिन प्रोविजंस की मदद से हम आपकी हेल्प कर सके वह करें, साथ ही साथ जो 14 आपकी मोटर साईकिलें, जो रेट पड़ती है, तो वह 25 पुलिस एक्ट में जप्त हो जाती है, क्योंकि लोग भाग जाते हैं तो ऐसी जब्त मोटर साईकिलों के कागजात मांगे गए थे, वह मोटर साईकिलें उन्हें लौटा दी गई है। इस दौरान सिटी थाने में एसपी आदित्य मिश्रा के अलावा एसडीओपी प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह धाकड़ सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।