दीप जलाकर मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज का 395 वां जन्मोत्सव

ब्यावरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में छत्रपति शिवाजी महाराज का 395 वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दीप जलाए और भारत माता की आरती भी की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों को धूल चटाकर हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी। उनकी युद्ध कला अद्भुत थी। देश भक्ति से ओतप्रोत मराठा सेनाओं के साहस और शौर्य के कारण आज हमारी महान संस्कृति कायम है। आज भी उनके आदर्शों का अनुशरण कर युवाओं को देशभक्ति की भावना से समाज रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर विद्याथियों ने जय शिवाजी जय भवानी के नारे भी लगाए।