राजगढ़. मुरैना । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन का शुभारंभ इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।  22 एवं 23 मार्च 2025 को मुरैना में आयोजित होने वाले त्रिवर्षीय तथा दो दिवसीय महाधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर भी शामिल होंगे। मुरैना में आयोजित महाधिवेशन के प्रचार प्रसार प्रभारी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुरैना चंबल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आयोजन प्रभारी साथी राजकुमार दुबे और मुरैना जिला इकाई के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सचिव साथी रामशरण शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री यादव को आमंत्रण पत्र देते हुए महाधिवेशन के मुख्यातिथि हेतु आमंत्रित किया। आमंत्रण मिलते ही मुख्यमंत्री श्री यादव ने पास बैठे विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्रसिंह तोमर की ओर मुखातिब होते हुए पूछा कि विधानसभा अध्यक्ष जी भी आ रहे ना, इस पर श्री तोमर ने अपनी स्वीकृति में हां बोलते हुए संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कहा कि आपको महाधिवेशन का उद्घाटन करने मुरैना आना ही है। प्रतिउत्तर में मुख्य मंत्री ने कहा कि तो ठीक है, हम मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना महाधिवेश में अवश्य शामिल होंगे। उन्होंने आमंत्रण पत्र को उनके पीएसओ को नोट करने दिया।