दस्तक से दूर होगा एनीमिया कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारंभ....पांच साल तक के सभी बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

18 फ़रवरी 2025 राजगढ़ मप्र.
राजगढ़। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय में दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के अन्तर्गत 0 से पांच साल के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें विटामिन-ए की दवा पिलाई जाएगी। साथ ही बच्चों की वृद्धि निगरानी करते हुए कमजोर बच्चों की हीमोग्लोबीन की जांच कर उचित उपचार मुहैया कराया जाएगा।
दस्तक अभियान के पहले दिन कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलपी भगोरिया से तैयारियों के संबंध में चर्चा की और उन्होंने कहा कि मैदानी कर्मचारियों को इसके लिए उचित प्रशिक्षण के साथ-साथ समस्त आवश्यक सामग्री का वितरण कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ मलिन बस्तियों, ईंट भट्टों, क्रेशर मशीनों एवं खानबदोश लोगों के डेरों आदि में भी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा ने अभियान संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल, आरएमओ डॉ. अमित कोहली, डॉ. आरके कठेरिया, डॉ.आरएस माथुर, डॉ.पीके जैन, डॉ. महेंद्रपाल सिंह, डीपीएम महेश साहू, डीसीएम सुनिल वर्मा, आनंद भरद्वाज, शसैयद फिरोज, रवि पिपलोटिया मौजूद थे।
2 लाख 39 हजार बच्चों का लक्ष्य
दस्तक अभियान के दौरान पूरे जिले के 2 लाख 39 हजार बच्चों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में विशेषकर विटामिन-ए का अनुपूरण और हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। विटामिन-ए की कमी से बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है। वहीं कम हीमोग्लोबीन बच्चों के विकास को प्रभावित करता है। लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक ब्लाक में 0 से पांच साल के बच्चों की लाईन लिस्टिंग आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जाएगी।