किसान गरीब, युवा, और महिला सशक्तिकरण का बजट: मंत्री नारायण सिंह पंवार

01 फरवरी 2025 राजगढ़ मप्र.
ब्यावरा। मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने आज देश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 भारत के समग्र विकास को गति देने वाला है। यह बजट गरीब, युवा, किसान, महिलाएं और मध्यमवर्गीय परिवारों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंत्री पंवार ने कहा कि यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करेगा। इसमें कृषि, उद्योग, निवेश, निर्यात, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए ठोस योजनाएं बनाई गई हैं। बजट अंत्योदय की भावना के अनुरूप समावेशी, कल्याणकारी और सर्वस्पर्शी है, जो सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करेगा। मंत्री नारायण सिंह पंवार ने इस ऐतिहासिक बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आत्मीय अभिनंदन एवं आभार जताया ।