महाविद्यालय के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा-मंत्री पंवार

राजगढ़/सुठालिया। शासकीय महाविद्यालय सुठालिया में जनभागीदारी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 12 प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत वर्चुअल कक्ष की स्थापना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल वर्चुअल कक्षा रखना, जन भागीदारी से महाविद्यालय परिसर में बैठने के लिए कुर्सियां आदि प्रस्तावों पर चर्चा कर इनको जनभागीदारी सदस्यों की सहमति से पास किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग मंत्री नारायणसिंह पंवार ने कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया और स्टाफ से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना और जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। राज्यमंत्री श्री पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि सुठालिया का यह कॉलेज ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण उपलब्धियां में से एक है, इस कॉलेज को लेकर आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार मांग रखी जा रही थी, आज महाविद्यालय के वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बाहर पढ़ने नहीं जाना पड़ रहा है और छात्राओं को इस कॉलेज से काफी राहत मिली है, मे इस कॉलेज के विकास मे कोई कसर नहीं छोडूंगा । इस बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य वीएस बैंस, जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती माधवी परमार, सदस्य अशोक अग्रवाल, नारायण सिंह, गिरराज लोधी, कामेश नामदेव, पदम् लोधी, श्याम सिंह, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुठालिया अशोक गुप्ता, महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।