जन कल्याण अभियान में आवेदनों की ऑनलाईन एंट्री नहीं, एससीएन जारी के निर्देश

राजगढ़, 30 दिसम्बर । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविरों में आए आवेदनों की ऑनलाईन एंट्री नहीं करने पर योजना एवं आर्थिक सांख्यकीय विभाग द्वारा 1970 आवेदनों में से 173 आवेदनों की ही एंट्री की है। जिस पर संबंधित अधिकारी एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। सारंगपुर जनपद पंचायत द्वारा भी आवेदनों की एंट्री नहीं करने पर सीईओ जनपद पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया कि 11 से 30 दिसम्बर तक जिले में लगभग 28 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। स्वामित्व योजना के जिले में लगभग 70 हजार कार्ड बाटना है, शासन के आगामी आदेश पर यह कार्य भी किया जाना है। कलेक्टर ने स्व-रोजगार के तहत संत रविदास, सावित्री बाई फूले की समीक्षा की। साथ ही टांटया मामा योजना में कार्य नही करने पर लीलाराम चन्द्रवंशी मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राशन दुकानों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है राशन दुकानें महिला स्व सहायता समूह को दी जाए। जिले में सडक दुर्घटना के अनुभागवार जो प्रकरण लंबित है, उनका समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के समय सीमा आवेदनों पर भी वन टू वन चर्चा की। बैठक में निर्देश दिए कि समग्र व पेंशनर की ई-केवायसी शत प्रतिशत करें। वह हितग्राही जो पात्र है आधार में उम्र कम होने से पेंशन से वंचित रह रहे है उनकी मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाएं।