पुलिस को देख मचा हड़कंप। ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागे, फ़िल्मी स्टाइल मे पलटी रेत से भरी ट्राली, मामला दर्ज
सुरेश शर्मा, प्रधान संपादक
22 दिसम्बर, ब्यावरा-राजगढ़ म.प्र.
ब्यावरा। अवैध रेत का परिवाहन करने वाले ट्रेक्टर चालकों मे अचानक पुलिस को देख हड़कंप मच गया, वह पुलिस को देख ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागे और एक ट्रेक्टर चालक ने फ़िल्मी स्टाइल मे रेत से भरी ट्राली पलट दी । दरअसल रविवार को अंजनीलाल मंदिर मार्ग पर अवैध रेत का परिवाहन करने वाले 4-6 रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली खडे थे। सुबह के समय अपने वाहन से सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ वहा से गुजर रहे थे। थाना प्रभारी को देख अवैध रेत का परिवाहन करने वाले चालकों मे हड़कंप मचा और वह अपना -अपना ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागे। थाना प्रभारी ने उनको भागता देख पीछा किया, कुछ चालक तेजगती से ट्रेक्टर लेकर भाग निकले, मगर एक चालक ने कच्चे रास्ते से भागना चाहा, थाना प्रभारी को पीछा करते देख चालक ने बादलपुरा के रास्ते पर अजनार नदी पुल के पास फ़िल्मी स्टाइल मे ट्रेक्टर का एक ब्रेक लगाया और एस्टेरिंग घुमाई जिससे रेत से भरी ट्राली पलटी मार गईं और वह ट्रेक्टर छोड़ भाग निकला। इसके बाद थाना प्रभारी ने थाने से कुछ पुलिसकर्मी बुलाये और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा कर थाने लेकर आये। मामले मे पुलिस ने सिलपटी निवासी ट्रैक्टर मालिक,चालक पर रेत चोरी 303/2 व खनिज अधिनियम 4/21 की धाराओं में मामला दर्ज किया।