सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक

27 अगस्त राजगढ़, ब्यावरा म.प्र.
ब्यावरा। नगर में डायोसिस ऑफ उज्जैन द्वारा संचालित मिशनरी अशासकीय शिक्षण संस्था ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकण्डरी स्कूल अपनी हठधार्मिता के कारण एक बार फिर विवादों में घिर गई। उक्त शिक्षण संस्था में व्याप्त घोर अनियमितताओ एवं वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों ने अध्यापन कार्य रोककर प्रदर्शन किया। पढ़ाई का नुकसान होता हुआ देख उक्त विद्यालय के विद्यार्थी भी मैदान में उतर आए और विद्यालय परिसर में हंगामा कर दिया। उक्त हंगामे को देख सिटी पुलिस मौके पर पहुंची, स्कूल प्रबंधन और स्टाफ के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कराने का प्रयास किया। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधक द्वारा शिक्षा विभाग के नियमों को बलाय ताक में रख कर हमेशा की तरह शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा। विद्यार्थियों के फीस की राशि को संस्था एवं विद्यार्थियों पर व्यय न करते हुए अन्य जगह पर व्यय किया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। विद्यार्थियों ने बताया कि जनरेटर बंद पड़ा है, जिसके कारण क्लास में पंखे नहीं चल रहे, पानी की टंकी की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई जिसके कारण गंदा पानी पीने को मजबूर है। जेंट्स टॉयलेट को महिला स्वीपर से साफ करने की शिकायत भी सामने आई। स्कूल प्रबंधक फादर जोस ने कहा कि शिक्षकों को मिलने वाला एचआर 2 हजार रुपए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग के निर्देश पर समाप्त कर दिए। कुछ इश्यूज हो गया था, जो शांत हो गया हैं। पुलिस भी स्कूल में आ गई थी, जिन्होंने थाने बुलवाया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित अभिलेख व दस्तावेज के साथ थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए। तत्पश्चात छात्रों को क्लास रूम में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम कंडिका 5.2.2 के अनुसार नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। पूर्व में शिक्षक द्वारा की गई शिकायत के संबंध में संस्था द्वारा निकट भविष्य में पूर्ण वेतनमान लगाने के सीबीएसई बोर्ड को भरोसा दिलाया था, जिसका पालन नहीं किया गया। संस्था द्वारा एरिया का भुगतान सहित सातवें वेतनमान 34 प्रतिशत डीए के साथ लागू कराए जाने की मांग भी की गई। संस्था के शिक्षकों द्वारा ऑडिट रिपोर्ट 2022 प्रस्तुत की जिसमें संस्था को प्राप्त राशि में से चर्च को 5 लाख 20 हजार रूपए एवं सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन को 40 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। जिससे स्पष्ट होता है कि ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ब्यावरा को राज्य शासन द्वारा जारी सीबीएसई अनापत्ति प्रमाण-पत्र को निरस्त करने का निर्णय लिए जाने के लिए प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, अध्यक्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली, सचिव केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली, क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल, आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल, कलेक्टर राजगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ तथा संकुल प्राचार्य को समुचित कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया।