केसी कॉन्वेंट हाई-स्कूल में आयोजित की मटकी फोड़ प्रतियोगिता। प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे विद्यार्थियों को नगद राशि से किया पुरस्कृत

सुरेशशर्मा , प्रधान संपादक
ब्यावरा। नगर के विश्वनाथ कॉलोनी स्थित केसी कॉन्वेंट हाई स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का रूप धारण किया। विद्यालय के संचालक इंदरसिंह लववंशी ने श्रद्धाभाव से सभी का तिलक माला से पूजन कर आशीर्वाद लिया और आरती कर कार्यक्रम को को सुचारु रूप से शुरू किया। संचालक श्री लववंशी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को कर्म पर अडिग रहकर काम करने की शिक्षा दी। पूजन आरती के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कक्षा यूकेजी से हर्ष उल्लास के वातावरण में हुआ, जो कक्षा दसवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता का समापन कक्षा 4 थी की छात्रा कुमारी सिवानी वर्मा ने श्री कृष्ण बन अपने प्रहार से मटकीं को फोड़ा और तालियां बटोरी। कक्षा 10 वीं के छात्र सोहम लववंशी ने सहज तरीक़े से मटकी को फोड़कर दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम और दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से 211 और 111 और तीसरे स्थान पर 51 रूपए के नक़द पुरस्कार से पुरस्कृत किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के उपप्राचार्य सुरेन्द्र कुशवाहा तथा शिक्षिका कुमार कीर्ति राजपूत ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।