सुरेशशर्मा, एडिटर-इन-चीफ

Mp राजगढ़
ब्यावरा। राजगढ़ जिले में लूट, डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा, एएसपी आलोक कुमार शर्मा के निर्देशन में व एसडीओपी नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में ब्यावरा शहर पुलिस ने दो अलग-अलग लूट की वारदातों का पर्दाफाश कर 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटागया माल बरामद किया गया है।
ज्ञातग्य हो कि दिनांक 12.09.2022 को अपना नगर ब्यावरा में अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट की घटना घटित हुई थी, जिसमें तुलसी नगर ब्यावरा निवासी उमा सुतार पति उमेश सुतार के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर ले गए थे। फरियादी उमा सुतार की रिपोर्ट पर ब्यावरा शहर थाने में अपराध क्रमांक 531/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 14.06.2024 को बस स्टैण्ड परिसर ब्यावरा में फरियादी रवि पिता बद्रीलाल अहिरवार निवासी ग्राम बरखेड़ी नरसिंहगढ़ द्वारा उसके गले पर धारदार ब्लेड रखकर उसे डरा धमकाकर उसका मोबाइल व नकदी 2500 रूपये छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 378/24 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  जांच के दौरान पुलिस ने तकनीक, सायबर सेल एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध आकाश सौंधिया पिता घीसालाल निवासी ग्राम अरनिया एवं सुनील कुशवाह पिता जगदीश निवासी टाल मोहल्ला ब्यावरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी जितेन्द्र कुशवाह के साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया है तथा आरोपी जितेन्द्र कुशवाह को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं एक सोने का मंगलसूत्र जब्त किया गया। उक्त कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा नगर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, एसआई सुभाष द्विवेदी, एसआई राकेश दामले, एसआई छत्रपाल सिंह, प्रआर. उमेश शर्मा, आरक्षक रामदीन धाकड़, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक संदीप दांतरे, आरक्षक योगेन्द्र राजपूत एवं सायबर सेल राजगढ़ से आर. हितेश एवं आर. सुमित का सराहनीय योगदान रहा।