धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव, नगर मे निकाली शोभायात्रा

सुरेश शर्मा, एडिटर - इन - चीफ
Mp राजगढ़
ब्यावरा। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के मार्गदर्शन में विवेकानंद शिक्षा एवं बाल विकास समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनीत टॉकीज के पीछे सुठालिया रोड ब्यावरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां भारती की वंदना एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का विधि पूर्वक शुभारंभ किया गया ।
तत्पश्चात अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र अहिरवार द्वारा कराया गया। इसके साथ ही अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथि स्वागत एवं सत्कार श्रीमती सीमा दांगी एवं श्रीमती हेमलता अवस्थी दीदी द्वारा किया गया इसके बाद आशीर्वचन विवेकानंद शिक्षा एवं बाल विकास समिति की सदस्य श्रीमती प्रीति गौतम दीदी द्वारा दिया गया एवं अध्यक्षीय उद्बोधन दौलत राम यादव (पूर्व सचिव विवेकानंद शिक्षा एवं बाल विकास समिति) द्वारा किया गया।
इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की महा आरती की गई एवं विद्यालय के भैया/ बहनों ने श्री राधा- कृष्ण के बाल स्वरूप में तैयार होकर विद्यालय में आए उनका स्वागत सत्कार एवं पुरस्कार वितरण किया गया एवं आरती की गई इसके बाद!आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य;महेंद्र अहिरवार जी द्वारा किया गया एवं अपेक्षा की गई कि इस प्रकार के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति हमें इसी प्रकार से मिलती रहेगी। अंत में विद्यालय की भैया /बहनों ने विद्यालय की घोष एवं बैंड के साथ ब्यावरा नगर में शोभायात्रा निकाली जिसका नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं सत्कार किया गया एवं भैया बहनों के उत्साह को बढ़ाया एवं उत्साहवर्धन किया यह शोभायात्रा इंदौर नाका स्थित गायत्री मंदिर पर पहुंची एवं भगवान श्री राधा-कृष्ण के स्वरूप की आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम की प्रमुख रूप से शोभा बढ़ा रहे थे ओम प्रकाश सोनी, विद्यालय के सचिव अशोक दांगी, विद्यालय के सह सचिव मुकेश सेन, श्रीमती रजनी शर्मा एवं समस्त आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे। आभार गजेंद्र सिंह झाला ने व्यक्त किया। इसके साथ ही भैया बहनों के अभिभावक भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।